उपरवाला देख रहा है 

महाराष्ट्र में आयी बाढ़ का पानी कम होना शुरू हुवा है। अब संसर्गजन्य बीमारीका खतरा सरपर मंडराने लगा।  बाढ़ पीड़ितों के लिए मदत का बहाव पुरे राज्य से हो रहा है।  ऐसे में साईबाबा संस्थानने बाढ़ पीड़ितों के लिए दस करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का ऐलान कर दिया। आज उस के लिए  मुंबई हाईकोर्ट के औरंगाबाद खण्डपीठने हरी झंडी दिखा दी। इस सुनवाई में याचिकाकर्ता संदीप कुलकर्णी ,संजय काले के वकील कु.प्रज्ञा तलेकर ,किरण नगरकर,अजिंक्य काले ने इस इलाके में नागरिको के और दूध देनेवाले मवेशियों को संसर्गजन्य बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ़ने के मुद्दे पर न्यायालय का ध्यान आकर्षित किया। इसे गंभीरतासे लेते हुए मा. न्यायालयाने साईबाबा संस्थान को कोल्हापुर और सांगली जिले के जिलाधिकारी को एक ,एक करोड़ की धनराशि मुहैया करने के आदेश साईबाबा संस्थान प्रशासन को किया। इस धनराशि का उपयोग केवल नागरी स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायोकेलिए करने की आचारसहिता सुनिश्चित की साथ ही इसका हिसाब अगले दस सप्ताह में खंडपीठ को अवगत करने के निर्देश दिए है।























जो जिससे बना उसने उन्हे जरूर करना चाहिये . 


आज के इस फैसले से इस प्रभावित क्षेत्र के स्वास्थ को लेकर जिन संसाधनों की कमी या किलल्त हो रही थी ,उसे तुरंत पूरा करनेकी शक्ति जिलाधिकारियों को मिली है।  इस बात के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र शिवराज काटकर ने जो भावनाये व्यक्त की है ,मै समझाता हूँ के यह साई का आशीर्वाद है। जो कई सम्मानोंसे बढ़कर है।  इस फैसले के लिए सभी के मनपूर्वक धन्यवाद।

——————————————————————————–

Grace of The God 

The flood waters in Maharashtra have started receding. Now the danger of infectious disease started looming on the surface. Madat is flowing from all over the state for the flood victims. In such a situation, the Saibaba Institute announced to give a sum of ten crores to the Chief Minister’s Assistance Fund for the flood victims. Today, the Aurangabad bench of Mumbai High Court gave the green signal for that. In this hearing, petitioners Sandeep Kulkarni, Sanjay Kale’s counsel Ku. Pragya Talekar, Kiran Nagarkar, Ajinkya Kale attracted the attention of the court on the issue of increasing infection risk of citizens and milking cattle in the area. Taking it seriously, ma The court ordered the Saibaba Institute administration to provide one, one crore funds to the District Magistrate of Kolhapur and Sangli district. It has ensured the ethics of using this amount only for civil health security measures and has instructed to apprise the bench in the next ten weeks.

I feel bless  

 

Today’s decision has given the District Magistrates the power to immediately complete the resources that were lacking or deficient in the health of this affected area. The feelings expressed by our friend Shivraj Katkar who are struggling for this, I explain that this is Sai’s blessing. Which is more than many honors. A big thank you to everyone for this decision.


By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *